एजाज लकड़ावाला पटना जंक्‍शन से गिरफ्तार

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी एजाज लकड़ावाला को पटना जंक्‍शन से दबोच लिया है। वह यहां से भागने के फिराक में था। उसकी तलाश कई वर्षों से की जा रही थी। पुलिस ने इस ऑपरेशन में किसी को भनक तक नहीं लगने दी ।


खबर के अनुसार पुलिस ने पटना जंक्शन से करीब 250 मीटर दूर मीठापुर ओवरब्रिज से पकड़ा है। मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय बर्वे ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि की और कहा कि इसमें बिहार एसटीएफ की भी मदद ली गई। गिरफ्तारी के बाद लकड़ावाला को मुंबई लाया गया जहां न्यायालय के समक्ष उसे पेश किया गया। न्यायालय ने 21 जनवरी तक उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।


2004 से था फरार


अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी माने जाने वाले एजाज लकड़ावाला पर 25 से अधिक मुकदमें दायर हैं। वह 2004 में पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से भागने में कामयाब रहा था। पुलिस को 2008 के बाद से उसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। एजाज छोटा राजन गैंग में शामिल था। वह मुंबई और दिल्ली में 24 से अधिक हत्या और फिरौती के मामलों में वांछित है।


यह है मामला


राजन ने वर्ष 2004 में बैंकॉक में एजाज पर हमला करवाया था। उसने यह हमला इसलिए करवाया क्योंक‌ि एजाज पर छोटा शकील के साथ हाथ मिलाने का आरोप लगा था। बताया जाता है कि उस समय इलाज के दौरान एजाज अस्पताल से फरार होकर दक्षिण अफ्रीका चला गया था।


एजाज पटना में रह रहा था
पटना पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। वह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लकड़वाला कब पटना आया था