वेतन नही मिलने से नाराज अध्यापक घेरेगे डी .ई .ओ .कार्यालय .....🌹🌹🌹*🌹🌹सरकार का रिजल्ट के लिए शिक्षकों पर दबाव , लेकिन शिक्षकों के पास वेतन का अभाव। शिक्षक आर्थिक और मानसिक रूप से है परेशान।*🌹🌹
*🌹🌹लगभग एक माह बाद भी शिक्षकों को जनवरी माह के वेतन के लाले।*🌹🌹
*🌹🌹वेतन नहीं मिलने से नाराज अध्यापक करेंगे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव व जंगी प्रदर्शन।*🌹🌹
🌹इंदौर। म प्र शासकीय अध्यापक संगठन के *संरक्षक हरीश बोयत, जिलाध्यक्ष प्रवीण यादव और अशोक मालवीया* ने बताया कि जिले के हज़ारों अध्यापकों का जनवरी माह का वेतन भुगतान लगभग एक माह बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ है। जिससे अध्यापकों में रोष व्याप्त है।*
*🌹पूर्व में ज्ञापन देने के बाद भी वेतन की बाट जोह रहे अध्यापकों को निराशा ही हाथ लग रही है। जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे बैठे है।*
*🌹परीक्षाओं के समय वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों को मानसिक वेदना के दौर से गुजरना पड़ रहा है। कई शिक्षकों के बच्चों को स्कूल संचालक फीस न भरने से रोल नंबर नहीं दे रहे है और मकान की किश्त बाउंस हो गई है जिसपर पेनेल्टी 1 से 2 हजार रु की लग गई है साथ ही कई अन्य आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।*
*🌹संगठन द्वारा 17 फरवरी को इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत करा दिया गया था।*
🌹संगठन ने चेतावनी दी थी कि यदि सोमवार तक वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है तो अध्यापक 25 फरवरी 2020 मंगलवार को *जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय (बड़ा गणपति के पास)का घेराव कर दोपहर 3:00 बजे* जंगी प्रदर्शन करेंगे।
*🌹प्रवीण यादव*
*🌹जिलाध्यक्ष*
*🌹म प्र शासकीय अध्यापक संगठन इंदौर*